Uttarakhand News : गहरी खाई में गिरे बाइकर के लिए देवदूत बनी SDRF , ऐसे बचाई जान Video
एसडीआरएफ जवानों ने अत्यधिक विषम व चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में युवक को रोप स्ट्रेचर की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत मसूरी पैदल ट्रैक पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अत्यंत विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
घटनाक्रम के मुताबिक आज रविवार को सिटी कंट्रोल रूम, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि शिखर फॉल, राजपुर में मसूरी पैदल ट्रैक पर एक बाइक सवार लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरा है।
उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से SI लक्ष्मी रावत के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में उतरकर घायल युवक तक पहुँच बनाई, जिसके उपरांत युवक को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हुए अत्यधिक विषम व चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रोप स्ट्रेचर की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
घायल युवक की पहचान जसन सिंह पुत्र मनमीत सिंह, निवासी- 06 नम्बर पुलिया, रायपुर, देहरादून के रूप में हुई है।
रेस्क्यू टीम में एसआई लक्ष्मी रावत ,हेड कांस्टेबल संतोष रावत , रवि चौहान ,CT प्रवीण चौहान , प्रदीप सती , उपनल कर्मी टिंकू , पैरामेडिक्स संदीप रतूड़ी आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें