चंपावत: डीएम और एसपी ने पूर्णागिरि के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, सुनी जनसमस्याएं
चम्पावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने आज तहसील श्री पूर्णागिरी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने टनकपुर के शारदा घाट बस्ती, कर्की फार्म , गैंडा खाली, जुलिगोट तथा पूर्णागिरी रोड में जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी।
उन्होंने प्रभावित घरों का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों को हर संभव मदद देने की बात कही। लोगों ने जिलाधिकारी के सामने आपदा संबंधी समस्याएं रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से लोगों के नुकसान का सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावित सभी लोगों को मुवावजा देने की प्रक्रिया गतिमान है। सभी आपदा प्रभावितों को मुवावजा दिया जाएगा। उन्होंने तहसील प्रशाशन को निर्देश दिए कि लोगों के घरों वी सड़कों से मलबा हटाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दवाई छिड़काव भी किया जाए, जिससे बीमारियों का खतरा ना हो।
क्षतिग्रस्त शारदा घाट के बारे में बताया कि भविष्य की योजना बनाकर घाट का कायाकल्प कराया जाएगा। उन्होंने श्री पूर्णागिरी रोड का भी निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय पूर्णागिरी में आपदा से हानि आंकलन की भी रिपोर्ट निरीक्षित की। कहा कि आंकलन में तेजी से कार्य किया जाए।
इस दौरे पर उनके साथ एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, तहसीलदार पिंकी आर्य समेत अन्य मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें