Big News: कांग्रेस हाईकमान ने कुलदीप इंदौरा को उत्तराखंड में सौंपी यह अहम जिम्मेदारी
नई दिल्ली/ देहरादून। कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड में चुनाव को देखते हुए कुलदीप इंदौरा को उत्तराखंड कांग्रेस का अतिरिक्त प्रभारी नियुक्त किया है।
उन्हें प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है कुलदीप इंदौरा उत्तराखंड कांग्रेस के चुनावी अभियान में शामिल होंगे और चुनाव के दौरान पूर्व के मिले प्रभार के साथ-साथ उत्तराखंड के चुनावी अभियान को भी आगे बढ़ाएंगे उनका यह कार्यकाल चुनावी अभियान के समय तक का ही रहेगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी.वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी इंदौरा के नियुक्ति पत्र के अनुसार उत्तराखंड चुनाव तक ये प्रभार सौंपा गया है।

वर्तमान में कुलदीप इंदौरा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश में महासचिव पद पर कार्य देख रहे है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें