बरेली – नैनीताल हाइवे पर भीषण हादसा , कार और डंपर की टक्कर में आठ लोग जिंदा जले
Bareilly news: यूपी के बरेली से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है यहां दर्दनाक हादसा बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल हाईवे पर बीती रात हुआ । बरेली से बहेड़ी की ओर जा रही अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदकर दूसरी ओर से आ रहे डंपर में जा घुसी। धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लगने से कार सवार सभी आठ लोग जिंदा जलकर मर गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने बमुश्किल आग बुझाकर वाहनों को हटाया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बहेड़ी के गांव जाम निवासी उवैस की बरात बरेली के फहम लॉन में आई थी। इसी बरात में आने के लिए कार बुक कराई गई थी। बरात से लौटकर रात पौने 11 बजे ये लोग वापस बहेड़ी लौट रहे थे। बताते हैं कि भोजीपुरा थाने से करीब सवा किमी बहेड़ी दिशा मे दभौरा गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया। इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर को फांदकर दूसरी दिशा में चली गई।
कार सामने से आ रहे डंपर में जाकर टकरा गई। जोरदार आवाज के साथ कार में आग लग गई। कार को डंपर करीब 25 मीटर घसीटता हुआ ले गया। इससे डंपर के अगले हिस्से में भी आग लग गई। डंपर के ड्राइवर और हेल्पर घबराहट में कूदकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कार का सीएनजी टैंक फटने की वजह से आग लग गई। टक्कर के बाद सेंटर लॉक होने की वजह से कार में सवार लोग बाहर नहीं निकाल पाए। एक बच्चे समेत आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आईजी, डीएम और एसएसपी में घटनास्थल का जायजा लिया है। शवों को टुकड़ों में बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों की पहचान इरफान पुत्र भूरे मो आरिफ पुत्र मन्नी शादाब पुत्र अब्दुल माजिद आसिफ पुत्र शमीम आलिम पुत्र जाहिद अली अय्यूब पुत्र यूनिस मुन्ने पुत्र इस्माइल आसिफ पुत्र यूसुफ के तौर पर हुई। Bareilly Accident News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें