कालसी-चकराता मार्ग पर दर्दनाक हादसा
देहरादून। कालसी-चकराता मार्ग पर दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक। युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना से परिजनों में मचा हुआ है कोहराम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कालसी-चकराता मार्ग पर कालसी से करीब 6 किमी आगे धोइरा बैण्ड पर एक मोटर साईकिल यामाहा एफजेड नंबर-पीबी-0007 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई।
जिसमें मोटर साईकिल सवार विक्की पुत्र मठौरदास निवासी- ग्राम मिण्डाल तहसील/थाना चकराता जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष की गहरी खाई में गिरनें के कारण गंभीर चोटों से मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मृतक विक्की के शव को थाना कालसी पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मसक्कत से खाई से निकालकर विकास नगर मोर्चरी भेजा जा रहा है।
उक्त मृतक अपनें गाँव मिण्डाल से विकास नगर आ रहा था. मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही विकासनगर मोर्चरी में करायी जा रही है। घटना के कारण की जाँच की जा रही है।