प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहन धैर्य रखें, सभी को सुरक्षित पहुंचाएंगे घर तक-सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन में फंसे प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहनों से विनम्र अपील की है कि थोड़ा सा संयम और धैर्य बनाए रखें। सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। मिलकर हमें कोरोना को हराना है।
देश के विभिन्न राज्यों से वापस उत्तराखंड आने के लिए 2,02,006 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। चूंकि संसाधन सीमित हैं इसलिए हमारी कोशिश ये है कि हम हर किसी को न सिर्फ सुरक्षित उनके घर पहुंचाएं बल्कि कोरोना संक्रमण से भी सभी को बचाए रखें।
13 मई तक सरकार 56672 लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचा चुकी है; इसके अलावा 56872 लोगों को राज्य में एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा गया है। हमारी सरकार ने 12385 से अधिक लोगों को प्रदेश से बाहर भेजने में भी मदद की है।
सरकार की कोशिश ये है कि दूरस्थ क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को निकाला जाए। दिल्ली से भी लोगों को वापिस ला रहे हैं लेकिन इतनी बड़ी संख्या को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ही हमारा एकमात्र विकल्प है- एक ट्रेन के बदले में हमें 40-50 बसों की ज़रुरत पड़ेगी-रेलवे के साथ भी हम संपर्क में हैं। दिल्ली से ट्रेन की दूरी 400KM से कम है और कम दूरी के ट्रेन चलनी शुरू नहीं हुई हैं इसलिए इसमें समय लग रहा है।
ये समझना ज़रूरी है कि इस महामारी से पूरे देश पर व्यापक प्रभाव पड़ा है और रेलवे को पूरे देश की ज़रुरत पूरी करनी है; फिर भी रेलवे मंत्री @PiyushGoyal जी ने हमें भरोसा दिया है।
मैं प्रदेश के अपने सभी बंधुओं से अपील करता हूँ कि आपने अभी तक इतना संयम रखा है, थोड़ा सा धैर्य और रखें। हमारी सरकार सभी को वापस लाएगी और प्रदेश को कोरोना संक्रमण से भी बचाए रखने के सभी ज़रूरी प्रयास लगातार करती रहेगी।
हमारी सरकार कोरोना महामारी को एक अवसर के रूप में देख रही है:
1) अवसर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुढृढ़ करने का
2) अवसर प्रदेश के खाली हुए गाँवों को दुबारा अपने लोगों से बसाने का
3) अवसर प्रदेश की आर्थिकी को बदलने का
4) अवसर पहाड़ की जवानी को प्रदेश के विकास से जोड़ने का
5) अवसर नकारात्मकता को जड़ से उखाड़ फेंकने का
6) अवसर देवभूमि को विकास भूमि बनाने का जिससे किसी को प्रदेश छोड़ने पर बाध्य न होना पड़े
7) अवसर प्रदेश की कार्य संस्कृति बदलने का
8) और PM श्री @narendramodi जी के कल के सम्बोधन के अनुरूप देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का !
आप सभी ने संयम और धैर्य का एक सर्वोत्तम उदाहरण सामने रखा है और मैं प्रदेश सरकार का मुखिया होने के नाते आप सभी का पुनः धन्यवाद करना चाहूंगा। आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि इन 8 अवसरों को हासिल करने में आप सभी अपना योगदान दें, सहयोग दें और उत्तराखंड को एक समृद्ध प्रदेश बनाने में मदद करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Sir plz help us we are tow people in rajasthan Salasar churu district, we have nothing for eat, we stay at Dharamsala in 18 March plz
Sar ji haryana rohtak ke liye bus kab lagegi hum bahut presan hai ab to khane ka bhi sankat aa gaya hai aaj tak to jese tese gujara chal raha tha”ab muskil hai sath me bachhe hai kiya kiya jaye…plz help kijiye…
Sir ji Noida me kab lagangi buse please sir ji kuch to kijiye
Are sr to mumbai to 2000 km he yha se kyu nhi ho rha he kuch kyu hm logo ke sath mjak kiya jara he abhi mumbai me barish chalu ho jayegi kuch dino me fir kese rhenge hm log kbhi socha he kya
Me aapse sbhi uttrakhandi bhai bahno ke trf se 🙏🙏🙏 binti krta hu jldi se jldi hm logo ko yha se nikala jay
Sir Main ye janna chahta hu ki delhi se uttrakhand almora to someswer bageswer ke liye bhi kabhi bus chalgi bhi ya nhi